May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स एवं श्रीकरणी हैरीटेज द्वारा जतनलाल पारख, भीखमचंद पुगलिया, बृजलाल तावणियां, एडवोकेट मनोज नाई, महेश बोहरा, विकि बिहानी के सहयोग से आयोजित द ग्रेट डांडिया महोत्सव के पहले दिन के पास समाप्त हो गए है। अब शुक्रवार को होने वाले कार्यक्रम के पास बचे हुए है एवं इच्छुक नागरिक वह प्राप्त कर सकते है। आयोजन में शुक्रवार 30 सितम्बर का दिन और भी अधिक ऐतिहासिक रहेगा क्योंकि इसमें शहर में पहली बार 360 डिग्री विडियो रील बनाने का कैमरा आम जन के लिए उपलब्ध रहेगा। वहीं गुरूवार 29 सितम्बर को कस्बे के युवा लेखक कवि मनोज नाई की पुस्तक मेरी कलम मेरी दास्तां का विमोचन भी शहर के सबसे बडे आयोजन के मंच पर किया जाएगा। गुरूवार को डांडिया महोत्सव में शामिल होने वाले संभागियों में से पहले दिन के विजेता रहने वाले संभागियों को शुक्रवार के आयोजन में निशुल्क भागीदारी का वीआईपी पास भी दिया जाएगा। 29 सितम्बर के पास समाप्त हो गए है एवं अब केवल 30 सितम्बर के पास ही बुक किए जा सकते है।

360 डिग्री विडियो रील का क्रेज, जानें क्या हो रहा है पहली बार शहर में।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इन दिनों सोशल मिडिया में 360 डिग्री विडियो रील बनाने का सर्वाधिक ट्रेंड एवं क्रेज है लेकिन यह अभी तक बडे शहरों में ही उपलब्ध होता रहा है। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ वासियों को पहली बार शहर में यह कैमरा उपलब्ध रहेगा। 30 सितम्बर को डांडिया महोत्सव में शामिल होने वाले सभी संभागियों को नि:शुल्क इस कैमरे का उपयोग कर अपनी रील बनाने का मौका दिया जाएगा। इस रील को बनाने के लिए शहर की युवतियों में खासा क्रेज है एवं 30 सितम्बर को डांडिया महोत्सव के अंतिम दिन को इसका साक्षी बनने के लिए उत्साह है। वैसे भी 29 सितम्बर के पास समाप्त हो गए है एवं अब केवल 30 सितम्बर के पास ही जारी किए जा रहे है।

मेरी कलम मेरी दास्तां, शहर में उदय हो रहे युवा लेखक से होगें रूबरू।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। द ग्रेट डांडिया महोत्सव का मंच ना केवल शहर की सांस्कृतिक प्रतिभाओं को सम्मान देने का काम करेगा बल्कि शहर में उदय हो रहे युवा लेखक से भी शहर को रूबरू करवाने का माध्यम बनेगा। कार्यक्रम में शहर के उभरते हुए युवा कवि मनोज नाई के कविता संग्रह मेरी कलम, मेरी दास्तां का विमोचन भी किया जाएगा एवं पुस्तक पर लघू चर्चा भी कवि के साथ कर पाएंगें। शहर के साहित्यप्रेमी भी इस आयोजन में शामिल होगेँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!