May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 सितंबर 2022। आधुनिक समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सबसे शक्तिशाली बन कर समाज के हर वर्ग में छा गया है और कांग्रेस को अब सोशल मीडिया पॉवर को मजबूत करने का समय आ गया है। ये बात कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के जिलाध्यक्ष विमल भाटी ने कही। भाटी ने आज विश्वकर्मा भवन में स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक ली तथा उन्हें सोशल मीडिया के बारे में विस्तार से बताया। भाटी ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से हम हर वर्ग, तबके तक, युवाओं तक अपनी सीधी पहुँच बना सकते है और सरकार के जनकल्याणकारी कार्यो, योजनाओं को जन जन तक पंहुचा कर पार्टी को मजबूत करने की बात कही बैठक के मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा व विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख उपस्थित रहें। दोनों ने जिलाध्यक्ष का साफा पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान गोदारा ने कहा कि गांधीजी की विचारधारा को आमजन तक पहुंचाने, सरकार को 2023 में रिपीट करने और भाजपा के झूठ को आमजन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया। बैठक में अंजू पारख, मूलचंद स्वामी ने विचार व्यक्त किए।
ये हुए शामिल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इस सोशल मीडिया बैठक में अतिथि व वक्ता के साथ प्रह्लाद सुनार, कुम्भाराम जाखड़, राजन मूँड़, सद्दाम तंवर, यूसुफ चुनगर, मनोज सोमाणी, संदीप धनखड़, राहुल वाल्मीकि, गंगाराम गोदारा, मनोज सुथार, दीनदयाल जाखड़, संदीप मारू, हीरालाल जाट, प्रकाश दुसाद, दाऊद काजी, सरजीत जाखड़, अमजद खान, सुभाष साहरण, मनीष सायच, हसन खान, गंगाराम गोदारा सहित अनेक काँग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आयोजन में नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख ने सोशल मीडिया से जुड़ने की बात कही।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा ने जिलाध्यक्ष का स्वागत किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सोशल मीडिया विभाग के जिलाध्यक्ष विमल भाटी ने सोशल मीडिया का महत्व बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!