



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 जुलाई 2021। रविवार को क्षेत्र में दो हजार नागरिकों को कोवैक्सिन का दूसरा डोज लगाया गया वहीं आज मात्र सीएचसी श्रीडूंगरगढ़ में कोवैक्सिन की दूसरी डोज के 100 टीके लगाए जाएंगे। बता देवें गांव बिग्गा में कोवैक्सिन का प्रथम डोज लगवा चुके ग्रामीण समय पूरा होने पर अपने दूसरे टीके का इंतजार कर रहें है। वहीं कई युवा जिन्हें बाहर यात्रा पर जाना है वे पहला टीका लगवाने के लिए पूछताछ कर रहें है। टीके की कमी से सुस्त टीकाकरण के चलते नागरिक परेशानी का अनुभव कर रहें है।