श्रीडूंगरगढ टाइम्स 2 मई 2020। केन्द्र सरकार ने प्रवासियों एवं श्रमिकों के आवागमन के लिए विशेष ट्रेनों के संचालन की अनुमति दे दी है। राजस्थान से ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। अब प्रवासियों एवं श्रमिकों के सुगम एवं शीघ्र आवागमन के लिए अधिकारी बेहतर तालमेल के साथ पुख्ता व्यवस्था करने मे जुट गए है। अब तक हुए पंजीयन के आधार पर सूचियां तैयार कर संबंधित राज्यों के साथ साझा की जाएगी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर लॉकडाउन एवं प्रवासी श्रमिकों के आवागमन को लेकर उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रवासियों एवं श्रमिकों के सकुशल आवागमन के इस चुनौतीपूर्ण काम के लिए लगातार केंद्र सरकार एवं अन्य राज्य सरकारों से समन्वय कर रही है। हमारा प्रयास है कि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पडे़। गहलोत ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य की ओर से जारी गाइडलाइन का किसी भी स्थिति में उल्लंघन नहीं हो। इसके लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जाए।
भारतीय रेलवे को साधारण श्रेणी का किराया देकर यात्रा कर सकेंगे श्रमिक
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने बताया कि श्रमिक एवं प्रवासी भारतीय रेलवे को निर्धारित साधारण श्रेणी का किराया देकर विशेष ट्रेनों में यात्रा कर सकेंगे। यात्री जल्द एवं सुरक्षित घर पहुंच सकें, इसके लिए अधिकारी रेलवे के साथ लगातार समन्वय कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि राजस्थान से अधिक ट्रेनों का संचालन हो, ताकि यह चुनौतीपूर्ण काम जल्द पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि पूर्व की तरह ही प्रदेश में लॉकडाउन के नियमों की प्रभावी पालना सुनिश्चित की जाएगी।
रेलवे द्वारा किए जा रहे सहयोग के लिए रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने अधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए इस कोरोना संकटकाल में श्रमिकों के लिए दी गई सुविधाओं के लिए रेलवे का देश सेवा में इसे बड़ा योगदान बताया।
प्रवासी या श्रमिक सम्पर्क करें इन नम्बरों पर–