श्रीडूंगरगढ टाइम्स 2 मई 2020। राज्य सरकार द्वारा मास्क पहनने की अनिवार्यता के बाद श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में लगातार इसकी पालना के लिए प्रशासन सक्रिय है। पालिका प्रशासन आज सुबह से लगातार सक्रिय कार्यवाहियों में जुटा हुआ है। बाजार में बिना मास्क घूमने वालों के चालान काटे जा रहे है। घूमचक्कर पर 6 जनों के चालान काटे जाने के बाद पालिका टीम ईओ भवानी शंकर व्यास के नेतृत्व में बाजार की ओर कार्यवाही कर रही है तथा पूरे बाजार में घूम घूम कर बिना मास्क वालों के चालान काटे जा रहे है। इससे पूर्व आज अलसुबह पुराने बस स्टेण्ड पर पालिका कर्मचारियों ने अतिक्रमण हटाएं है। नगरपालिका ईओ भवानी शंकर व्यास ने बताया कि लगातार लॉकडाउन की पालना के लिए पालिका प्रशासन प्रयासरत रहेगी। और जो मुख्य मार्गों में अतिक्रमण किए गए है उनको हटाया गया है। नागरिकों से अपील है कि मुख्य बाजार के मार्गों में अतिक्रमण नहीं करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होनें कहा कि प्रतिबंधित थैलियों पर भी कार्यवाही जारी रहेगी और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही कर जुर्माना वसूल किया जाएगा।