April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। 27 नवंबर 2019। क्षेत्र में किसानों के हक के लिए आज विधायक गिरधारी महिया, युवा नेता विवेक माचरा, अखिल भारतीय किसान सभा सक्रिय हुए। विधायक गिरधारी महिया आज बीकानेर जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम व अतिरिक्त जिला कलेक्टर से मिल कर उन्हें क्षेत्र के किसानों को तुंरत राहत देने की मांग की। महिया ने कहा किसान जो अन्नदाता है आज सबसे दयनीय स्थिति में जीवन यापन कर रहा है। महिया ने कहा कि श्रीडूंगरगढ क्षेत्र का किसान विकराल आर्थिक स्थिति से गुजर रहा है। शत-प्रतिशत फसलों का नुकसान हो गया है सरकार और प्रशासन अब धरातल पर कार्य करें तो किसान का भला हो सके। महिया ने बैंकों व बीमा कम्पनियों को पाबंद कर पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर किसानों के नुकसान कि भरपाई करवाने की मांग की है। जिला कलेक्टर से मुलाकात के दौरान श्रीडूंगरगढ़ विधायक के साथ सरपंच संघ एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनसिंह राठौड़, सरपंच भंवरलाल बाना, ओमनाथ बापेऊ, गोपाल भादू, हनुमान कूकणां, छोगाराम तर्ड़ व नत्थूदास भी मौजूद रहे।

अखिल भारतीय किसान सभा* के पदाधिकारियों ने आज गांव गांव जाकर किसानों को बीमा फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किया।

युवानेता विवेक माचरा भी गांव गांव जाकर बीमा फॉर्म जमा करवा रहें है।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। युवानेता विवेक माचरा आज क्षेत्र के गांव गांव में जाकर किसानों से बीमा फॉर्म जमा करवाने की अपील कर रहे है। माचरा ने कहा कि संकट के समय किसान अकेले नहीं है आम जनता किसान के साथ है। माचरा ने बेमौसम बरसात से मूँगफली फ़सल का नुकसान हुआ है वे किसान जिन्होंने KCC करवा रखी है वो किसान फ़सल बीमा क्लेम के लिए तुरन्त आवेदन करें। माचरा ने आवेदन कि प्रक्रिया भी किसानों को बताई। माचरा ने आज उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए श्रीडूंगरगढ में बीमा कम्पनी का कार्यालय खोलने की मांग की।

किसान जानें आवेदन की प्रक्रिया- किसान KCC की पासबुक लेकर नजदीकी ईमित्र जाएं और ईमित्र वालो से एक एप्लिकेशन बैंक को लिखवाएं ओर एक एप्लिकेशन बीमा कंपनी प्रबंधन जयपुर को लिखवायें।
बीमा कंपनी को लिखी गई एप्लिकेशन ईमित्र वाला स्कैन कर [email protected]
इस ईमेल आईडी पर मेल करेगा।
दूसरा पत्र बैंक प्रबंधक को लिखकर उस बैंक में देवें जिस बैंक में आपने KKC बनवा रखी है। अपने साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी लेकर जावें। बैंक की मुहर व प्रबंधक के हस्ताक्षर करवाकर एक फोटो कॉपी किसान अपने पास रखें।

जिला कलक्टर ने फसल खराबे वाले प्रभावित किसानों को 30 नवम्बर तक आवेदन करने को कहा है।
जिलाकलेक्टर ने बताया कि बेमौसम बरसात, ओलावृष्टि और टिड्टी से किसानों की फसलों को हुए नुकसान का आकंलन करने के लिए गुरूवार से प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में प्रभावित किसानों से आवेदन लिए जायेंगे। किसानों को बीमा कम्पनी से बीमा क्लेम के लिए चक्कर नहीं लगाना पडे़गा।

युवानेता विवेक माचरा गांव गांव जाकर ग्रामीणों से बीमा क्लेम फॉर्म भरने की अपील की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक गिरधारी महिया जिलाकलेक्टर से मिल कर मुआवजे की मांग करते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!