श्रीडूंगरगढ़ में फिर हादसा, एक और मृत्यु, हुई शिनाख्त





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 नवम्बर 2019। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में लगातार हो रहे सड़क हादसों में बुधवार शाम एक और युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी है। बुधवार शाम को रीड़ी निवासी रामचंद्र उर्फ चंदूराम जाट अपने खेत जाने के कारण श्रीडूंगरगढ़ से कातर जाने वाली बस में शाम करीब 6 बजे रवाना हुआ। बस में भीड़ होने एवं बाना उतरने के कारण वह आगे नहीं गया एवं बस के दरवाजे के पास ही खड़ा हो गया। बस बाना गांव के स्टैण्ड पर पहुंची तो वह चलती बस में उतरने लगा एवं इसी दौरान झटका लगने से असन्तुलित होकर युवक चलती बस से गिर गया। सूचना मिलने पर लोगों ने उसे श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर चिकित्सालय पहुंची पुलिस ने शव को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी मे रखवाया है।