April 27, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 6 जून 2020। तीन जून से बसों का संचालन राज्य में प्रारम्भ हुआ जो अब रफ्तार पकड़ रहा है। रोडवेज की बसों के संचालन की संख्या में लगातार इजाफा किया जा रहा है। यात्रीभार के आधार पर बसें चलाई जा रही है। बीकानेर से जयपुर के बीच शनिवार से एक ओर वोल्वो बस चलाई जाएगी। यह बस बीकानेर से सुबह 6:30 बजे रवाना होकर 11:30 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह बस वापसी में जयपुर से अपराह्न 3:30 बजे रवाना होकर रात 8:30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इस बस के शुरू होने के बाद बीकानेर के लिए तीन एक्सप्रेस और दो वोल्वो सहित पांच बसें हो जाएगी। जयपुर के लिए सुबह 8, 10:15 व 10:45 बजे एक्सप्रेस बसों का संचालन हो रहा है। इसके अलावा अपराह्न 3:30 बजे बस भी चल रही है। नई वोल्वो चलने से यात्रियों को राहत मिलेगी।
जोधपुर व अजमेर के लिए आज से बस प्रारम्भ हुई
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। बीकानेर से सीधे जोधपुर व अजमेर के लिए एक-एक बस का संचालन शनिवार से शुरू हो रहा है। तीन जून को शुरू हुए रुटों में जोधपुर के लिए एक बस चलाई गई थी, वहीं कोटा-अजमेर के लिए भी एक बस चलाई थी। अब यात्रियों की मांग के अनुसार बीकानेर से सीधे अजमेर के लिए सुबह 11:15 बजे और जोधपुर के लिए सुबह 6:40 बजे रोडवेज की बसों का संचालन शुरू होगा।
उदयपुर के लिए भी होगी बस प्रारम्भ
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। बीकानेर से उदयपुर के लिए भी रोडवेज की बस का संचालन शुरू किया जाएगा। आठ जून से बीकानेर से उदयपुर के लिए सुबह 8:30 बजे बस चलाई जाएगी। यह वाया जोधपुर होकर चलेगी। आगार प्रबंधक इंद्रा गोदारा के अनुसार जहां-जहां के लिए यात्रीभार आ रहा है, वहां के लिए बसें चलाई जा रही है। शुक्रवार को खाजूवाला के लिए भी एक बस शुरू की गई है। इसमें यात्री पर्याप्त मिल गए थे, इसलिए चलाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!