श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 जुलाई 2021। विवाहिता से दुष्कर्म करने व छुड़ाने आई महिला सहित दोनों को धमकाने वाले आरोपी को सीओ दिनेश कुमार ने अपनी गिरफ्त में लेते हुए हवालात में डाल दिया है। गांव मोमासर में गत 5 जुलाई को घर के सभी पुरूष सदस्यों को बारात में गया देख युवक ने विवाहिता से दुष्कर्म किया व महिला के चिल्लाने पर छुड़वाने आई जेठानी सहित दोनों को धमकाया। श्रीडूंगरगढ़ थाने में गत 7 जुलाई को मामला दर्ज हुआ जिसमें जांच अधिकारी सीओ दिनेश कुमार ने बताया कि गांव मोमासर से दुष्कर्म के आरोपी युवक राजू प्रजापत को गिरफ्तार कर लिया गया है व शुक्रवार सुबह न्यायालय में पेश किया जाएगा।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]