श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 जुलाई 2021। ड्रिप/फव्वारा सिंचाई योजना के तहत कृषकों से 15 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे। सहायक निदेशक उद्यान जयदीप दोगने ने बताया कि इच्छुक कृषक ई-मित्र के माध्यम से राजकिसान पोर्टल पर सूक्ष्म सिंचाई अनुदान योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए किसान जमाबंदी, नक्शा, गिरदावरी जो 6 माह से पुरानी ना हो, खाते का बैंक विवरण, आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, सादे कागज पर शपथ पत्र व संबधित विक्रेता या निर्माता का कोटेशन, पानी-मिट्टी की जांच रिपोर्ट, सिंचाई के लिए ऊर्जा स्त्रोत यथा बिजली का बिल, सोलर या डीजल इंजन का बिल तथा ड्रिप व मितिस्प्रिंकलर संयंत्र के लिए संयंत्र का डिजायन ऑनलाइन के साथ लगानी होगी।
उदरासर के युवा ने भेजा केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उदरासर के सामाजिक कार्यकर्ता व जागरूक युवा दुलदास स्वामी ने गांव उदरासर व ठुकरियासर में बीमा क्लेम की राशि से वंचित किसानों को क्लेम दिलवाने की मांग केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से की है। ज्ञात रहें उदरासर व ठुकरियासर के बड़ी संख्या में किसानों के हल्का पटवार की जानकारी गलत भर देने से किसानों को वर्ष 2020 की क्लेम राशि नहीं मिल पाई है। स्वामी ने पत्र में कहा कि प्रधानमंत्री बीमा क्लेम से वंचित किसानों को लाभ दिलवाने के प्रयास तुरंत करें तथा कम्पनी के जिन अधिकारियों की गलती से ये हुआ उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। स्वामी ने कहा कि अगर शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो किसान बैंक और बीमा कम्पनी के कार्यालय के आगे प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। बता देवें इस संबंध में विधायक गिरधारीलाल महिया व प्रधान सावित्री देवी गोदारा ने भी प्रयास प्रारम्भ कर दिए है।