श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने एक फरार स्थाई वारंटी को आज गांव सियाना ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि कॉन्स्टेबल गोरखाराम व सुभाष ने चारणान बास, सियाणा, कोलायत से स्थाई वारंटी कैलाश पुत्र भैरूनाथ को गिरफ्तार किया व श्रीडूंगरगढ़ थाने लेकर आए। कॉन्स्टेबल गोरखाराम ने बताया कि कैलाश को 2012 में शराब की गाड़ी लेकर श्रीडूंगरगढ़ से गुजरते हुए पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था और मुकदमा दर्ज हुआ। तभी से वह न्यायालय में मात्र 2 बार तारीख पर आया और फिर पेशी के लिए नहीं आया। आज दोनों जवान आरोपी को गिरफ्तार कर लाए व उसे न्यायालय में पेश कर जेसी करवाया।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]