May 9, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ में धर्मयात्रा के दौरान आयोजक विहिप ने पंजाब का फौजी बैंड बुलाया और ये रैली में आकर्षण का केंद्र भी रहा। ताल मैदान में बेहतरीन करतब का प्रदर्शन किया व मुख्य मार्ग में अनेक स्थानों पर अपने करतब दिखाए। बैंड का प्रदर्शन जोशीला व उत्साहवर्द्धक रहा। धर्मयात्रा में सैंकड़ो रामभक्तों को देखकर बैंड के सदस्य भी गदगद् हो हुए और बैंड के मुखिया ने सभी रामभक्तों को सलामी देकर जयश्रीराम का जयघोष किया। धर्मयात्रा के संयोजक श्यामसुंदर पारीक ने बैंड के कलाकारों का आभार प्रकट किया।
हर गली से सैंकड़ो दर्शनार्थी उमड़े।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धर्मयात्रा में हजारों नागरिक शामिल हुए वहीं यात्रा को देखने के लिए उससे कई गुना नागरिक यात्रा मार्ग में पहुंचे। नागरिकों ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए सभी यात्रियों का अभिवादन किया। रानी बाजार, मुख्य बाजार, घुमचक्कर रोड, सिंधी कॉलोनी में चारों ओर गलियों में भारी भीड़ नजर आई।
डीजे की कमी खली।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धर्मयात्रा में हजारों की संख्या में रामभक्त शामिल हुए। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे सहित बिग्गा, तोलियासर, जैसलसर, रीड़ी, पूनरासर, बादंनु सहित अनेक गांवो से युवा यात्रा में शामिल हुए। अनेक युवाओं के मुख पर डीजे की कमी की चर्चा रही। हालांकि बैंड और टैक्सी में स्पीकर रखकर भजन गीत का माहौल बनाया गया परंतु डीजे के लिए अनेक युवाओं ने आयोजकों से कहा। बता देवें एक सरकारी फरमान के चलते डीजे का प्रयोग प्रतिबंधित है। फौजी बैंड के जोशीले प्रदर्शन का देखें पूरा वीडियो नीचे दिए फेसबुक लिंक पर क्लिक करके। 

https://fb.watch/jCELiZSHw3/

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। फौजी बैंड ने किया जोशीला प्रदर्शन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!