श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 मार्च 2023। गुरूवार को अनेक गांवो में धर्मयात्रा का आयोजन हुआ और अंचल में रामनवमी का उल्लास हर नागरिक पर छाया नजर आया। गांव जैतासर में भी धूमधाम से धर्मयात्रा निकाली गई। सिर पर केसरिया सजाए अनेक युवा यात्रा में शामिल हुए व बच्चों के भी हाथों में भगवा पताकाएं रही। ग्रामीणों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाएं। यात्रा जेतासर के ठाकुरजी मंदिर से निकल कर धर्मयात्रा खिलेरी बास, हरिरामजी मंदिर से भैंरू चौक होते हुए मैन स्टैंड पर हनुमान मंदिर पहुंच कर पूर्ण हुई। यहां यात्रा वन्दे मातरम के जयघोष के साथ पूर्ण हुई।