May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 मई 2024। जब संपति कम थी तो रिश्ते ज्यादा थे एवं जब संपति बढ़ी तो रिश्तों में भी कडवाहट घुल गई। सामाजिक चिंतकों की यह बात इन दिनों श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में देखने को मिल रही है जहां संपति विवाद में लगातार दरकते रिश्तों की कहानियां पुलिस थानों में लिखी जा रही है। ऐसा ही मामला क्षेत्र के शेरूणा थाने में सामने आया है। जहां अपनी पैतृक संपति में ही चोरी करने का आरोप लगाते हुए बड़े भाई ने अपने सगे छोटे भाई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। शेरूणा थाने के हैडकांस्टेबल आवड़दान ने बताया कि लाखनसर निवासी रावतनाथ सिद्ध की पैतृक भूमि गांव पूनरासर की रोही में है, जहां ढाणी, छपरा, कुंड आदि बना हुआ है। रावतराम के छह बेटे है जिनमें से एक देवनाथ ने अपने छोटे भाई राजूनाथ के खिलाफ इस पैतृक भूमि में सामान चोरी कर ले जाने का आरोप लगाया है। देवनाथ ने पुलिस को बताया कि पैतृक भूमि में अपने हिस्से में उसने ढाणी बना रखी है एवं ढाणी में 19 कट्टे ग्वार, 5 कट्टे मोठ व घरेलू सामान बर्तन, कपड़े, माचे, खेती के उपकरण, केबल आदि रखे हुए थे। गत 4 मई को आरोपी अपने 4-5 साथियों के साथ आया एवं ये सब चोरी कर ले गया। पडौसियों ने सूचना दी तो देवनाथ ने पूनरासर आकर ढाणी संभाली व सामान नहीं मिलने पर राजूनाथ के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच हैडकांस्टेबल आवड़दान को सौंपी गई है।

error: Content is protected !!