May 9, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 मार्च 2023। युवा जिंदादिल गुरू आप यूं साथ छोड़ जाओगे कभी सोचा नहीं था। आज सुबह जब आपकी मौत की खबर आई तो यकीन नहीं हुआ क्योंकि कल शाम को धर्मयात्रा के बाद आपने हाथ मिलाया और गर्मजोशी के साथ जय श्रीराम बोल कर हमसे विदा ली थी। यकीन नहीं हो रहा है कि वो क्षण अंतिम थे और आप हमारे बीच से कभी ना लौटकर आने वाली दुनिया में चले गए। ये उद्गार दुःखी ह्रदय से आपणो गांव सेवा समिति अध्यक्ष मनोज डागा ने व्यक्त किए। समिति परिवार के मनोज शास्त्री की आज अचानक ह्रदयाघात से मौत हो गई है। 42 वर्षीय शास्त्री ने धर्मयात्रा के दौरान बैंड के साथ खूब भजन गाए व केसरिया बांध कर तिलक लगाकर यात्रा में भाग लिया। यात्रा पूर्ण होने के बाद देर शाम उन्होंने अपने साथियों से विदा ली। शास्त्री को आज सुबह हार्टअटैक आया और लाइफ सेवर इंजेक्शन लगाकर उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया। परंतु बीकानेर पहुंचने से पूर्व ही मार्ग में उनका देहांत हो गया। डागा ने आश्चर्य प्रकट करते हुए बताया कि समिति परिवार का अभिन्न अंग शिक्षक मनोज निवासी बीनादेसर की दिनचर्या सात्विक व संयमित थी। वे किसी प्रकार को कोई नशा नहीं करते थे। कभी बाजार का तला हुआ भी कुछ नहीं खाते और सादा जीवन, सादा भोजन के पक्षधर थे। मनोज पैदल घुमने पर भी पूरा ध्यान देते थे उनका अचानक हार्टअटैक से इस तरह जाना समिति के लिए ही नहीं मेरे लिए भी कष्टकारी है। समिति के अनेक सदस्य बीनादेसर गए है व उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। शास्त्री के घर परिवार में कोहराम मचा है व उनके किशोरवयी बच्चे गमगीन है। यहां शिक्षक समाज भी संवेदनाएं प्रकट कर रहा है।

https://fb.watch/jCx583Iq3w/

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवा शिक्षक मनोज शास्त्री ने धर्मयात्रा में केसरिया बंधवा कर लगाया तिलक, गाए भजन, लगाए जयकारे, आज सुबह अचानक हुई मौत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!