April 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जनवरी 2023। प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अगर चायनीज मांझे से पतंग उड़ाने वालों की जानकारी मिली तो उसके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा। ये कड़ा संदेश तहसीलदार राजवीर कड़वासरा ने श्रीडूंगरगढ़ बाजार में पतंग व मांझा बेचने वाले दुकानदारों सहित पंतगबाजी के शौकीन लोगों को दिया है। राजवीर ने कहा कि त्योहार को खुशियों के साथ मनाएं परंतु किसी के जीवन से खिलवाड़ सहन नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वालों को कड़ी कार्रवाई का सामना करना होगा। कस्बे में गुरूवार शाम दो अलग अलग स्थानों पर दो युवक चाइनीज मांझे के कारण चोटिल हो गए थे। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में खबर के प्रकाशन के साथ ही प्रशासन हरकत में आ गया। आज सुबह बाजार खुलने के साथ ही तहसीलदार राजवीर व सिटी पटवारी शंकरलाल जाखड़ सहित प्रशासनिक टीम बाजार पहुंची। पतंग व डोर बेचने वाली सभी दुकानों की जांच की जा रही है।

घरों में बेचा चाइनीज मांझा तो खैर नहीं, ऑनलाइन की भी जानकारी लेंगे।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। सिटी पटावरी शंकरलाल जाखड़ ने बताया कि दुकानों में चाइनीज मांझा नहीं मिला है परन्तु यदि कोई अपने घरों से ये बेच रहें है तो उसकी जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। जाखड़ ने कहा कि अगर किसी ने ऑनलाइन चाइनीज मांझा मंगवाया और कुरियर कंपनी से जानकारी में ये सामने आया तो भी एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन इसके खिलाफ सख्त है और कोई गफलत सहन नहीं की जाएगी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तहसीलदार राजवीर कड़वासरा टीम सहित बाजार में कर रहें है जांच।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घरों से बेचा प्रतिबंधित मांझा तो भी होगी कार्रवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!