June 24, 2025
00

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जून 2021। आज क्षेत्र में 18 प्लस को 13 स्थानों पर कोरोना बचाव के टीके लगेंगे। 45 प्लस आज घर पर रहें क्योंकि आज उनका टीकाकरण नहीं होगा। आज 18 प्लस लिए स्लॉट बुकिंग से रजिस्ट्रेशन को श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी, कालूबास पीएचसी व मोमासर में टीके लगेंगे। इनमें श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी व यूपीएचसी में कोवैक्सिन के डोज लगाए जाएंगे तथा मोमासर में कोविशिल्ड के डोज लगेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में 10 स्थानों पर 18 प्लस को ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन से टीकाकरण किया जाएगा। ये पीएचसी रिड़ी, शेरुणा, दुलचासर, बिग्गा, उदरासर, ऊपनी, लखासर, सांवतसर, तोलियासर में लगेंगे तथा इन सभी स्थानों पर कोवैक्सिन के टीके लगेंगे। बता देवें कोरोना जांच शिविर तोलियासर, उदरासर, मोमासर में आयोजित होंगे।