May 15, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 अगस्त 2022। तोलियासर के प्राचीन भैरव मंदिर में देश भर से श्रद्धालु दर्शन करने आते है और ये गांव क्षेत्र का गौरव है। ये बात उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी ने भैरव मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों से चर्चा में कही। उन्होंने ग्रामीणों को बेटियों की शिक्षा पर ध्यान देने की बात कहते हुए कहा कि गांव के बच्चें खूब पढ़ें और खूब बढ़े। आज खाटू श्याम मंदिर में हुई दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए चौधरी ने आगामी भादवा के बड़े मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देने की बात कही।
एक जाजम पर हुई चर्चा, खुलकर रखी बात।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंदिर प्रांगण में उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी ने ग्रामीणों से एक जाजम पर गांवो की समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी सिंह ने चर्चा में अगुवाई करते हुए भादवे में शुक्ल पक्ष की तेरस, चौदस व पूर्णिमा के विशाल मेले में पुलिस जाप्ता लगाने की मांग की। इस पर डॉ. चौधरी ने मेले के दौरान पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। यहां पुजारी प्रदीप नाई व ग्रामीणों ने चौधरी से मंदिर के भीतर भिखारियों के आने से रोकने की मांग की गई जिसपर चौधरी ने संयुक्त प्रयासों से गार्ड की नियुक्ति की दिशा में प्रयास करने की बात कही। ग्रामीणों ने गांव की अनेक समस्याओं पर उपखंड अधिकारी से खुलकर बातचीत की। उपखंड अधिकारी ने कहा कि सकारात्मक व सांमजस्यपूर्ण तरीके से समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन सदैव तत्पर है। इस दौरान गांव के प्रगतिशील युवा राज सर की पहल पर उपखंड अधिकारी का साफा पहना कर ग्रामीणों द्वारा सम्मान किया गया। इस दौरान उपसरपंच अमर सिंह, माकपा नेता रामेश्वर फौजी, मोहन सिंह, चंपालाल, भैरव नंदी गौशाला के संरक्षक गणेश सिंह, कानसिंह, वार्ड पंच लाल सिंह, श्रवण सिंह सहित अनेक वार्ड पंच व ग्रामीण आयोजन में शामिल हुए।

एक करोड़ से अधिक के कार्य हुए मंदिर में।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंदिर विवाद के बाद से ही लंबे समय से मंदिर के रखरखाव व सौंदर्यकरण संबंधी कोई कार्य नहीं हो पाया। ग्रामीणों के आग्रह पर उपखंड अधिकारी डॉ.दिव्या चौधरी ने मंदिर में कार्य करवाए जाने की अनुमति प्रदान की। उसके बाद तोलियासर मंदिर में दानदाताओं के करीब 1 करोड़ से अधिक की राशि के निर्माण कार्य करवाए गए है। भादवे के बड़े मेले से पूर्व मंदिर में अनेकों तैयारियां की जा रही है।

निखर रहा है मंदिर का स्वरूप।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तोलियासर मंदिर में शेखावाटी से आए पेंटर चंद्रभान आर्य की टीम द्वारा हवेली पेंटिंग की जा रही है। बता देवें काम की बारीकी, रंगों का समायोजन इसकी खूबसूरत विशेषता है। ये महंगी होने के साथ ही कम ही स्थानों पर नजर आती है। अब क्षेत्रवासी इस पेंटिंग को तोलियासर मंदिर के प्रांगण में देख सकेंगे। मंदिर प्रांगण में रेलिंग का कार्य करवाया गया है जिससे मेले के समय सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा सकें। गंगानगर के भैरव भक्त भजनलाल नारंग ने मंदिर में 132 केवी का जनरेटर, मंदिर की सारी रेलिंग और ग्रेनाइट का काम करवा मंदिर को सुविधा प्रदान की है। पूरे मंदिर में रंग रोगन का कार्य श्रीडूंगरगढ़ के समाजसेवी भीकमचंद सेठिया के पुत्रों व पोत्रों द्वारा करवाया जा रहा है। मंदिर में एक अन्य दानदाता ने सीसी रोड व हॉल के निर्माण का कार्य करवाया है। मंदिर की पुरानी बाहरी दीवारों को भी नवनिर्मित किया गया है। मंदिर का स्वरूप निखर रहा है और भव्य होते स्वरूप के लिए श्रद्धालु प्रसन्न है। ग्रामीणों व पुजारी वर्ग ने उपखंड अधिकारी का आभार प्रकट किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी का ग्रामीणों ने साफा पहना कर स्वागत किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पेंटर चंद्रभान आर्य की टीम बना रही है सुंदर व भव्य पेंटिंग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गंगानगर के श्रद्धालु भजनलाल नारंग द्वारा मंदिर प्रांगण में रेलिंग लगवाई गई है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंदिर में हवेली पेंटिंग का कार्य हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!