May 15, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 अगस्त 2022। आज वार्ड 23 व 24 के नागरिक विभिन्न समस्याओं की शिकायत लेकर नगरपालिका पहुंचे। वार्डवासियों ने पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा को वार्ड में जगह जगह गंदगी के ढेर हो जाने, नालियों की सफाई नहीं होने, कचरा संग्रहण टेम्पो नहीं आने की शिकायत की। नागरिकों ने रोड लाइटों का दुरूस्तीकरण करने की मांग करते हुए वार्ड में प्रजापति भवन से आईदान प्रजापत के घर होते हुए गौरव पथ तक जल निकासी हेतु नाला निर्माण करने की मांग की। इस संबंध में पालिकाध्यक्ष शर्मा व अधिशाषी अधिकारी भवानी शंकर व्यास ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान पार्षद रामसिंह जागिरदार, पूर्व पार्षद मूलचंद स्वामी, वार्ड के श्यामसुंदर आसोपा, घनश्याम प्रजापत, कुलदीप सारस्वत, पुखराज भार्गव, नवरत्न राजपुरोहित, बाबूलाल अड़ावलिया, जगदीश तिवाड़ी, जनक तिवाड़ी, सीताराम स्वामी, लालचंद नाई, महावीर प्रजापत, रानासिंह राजपुरोहित, हरिप्रसाद बासनीवाल, अरुण प्रजापत, लालचंद नाई, कुलदीप सारस्वा, हड़मान भार्गव, पुखराज भार्गव, किशन भार्गव, सीताराम प्रजापत रामवतार प्रजापत सहित अनेक वार्डवासी उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पालिका पहुंचे वार्ड 23 व 24 के नागरिक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा को दिया ज्ञापन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!