श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 सितबंर 2020। दानादाताओं के लिए प्रसिद्ध गांव मोमासर के एक साधारण किसान ने मुख्य सड़क मोमासर-बाढ़ा रोड पर स्थित अपने खेत में से 33 के.वी. फीडर निर्माण के लिए 1 बीघा तथा आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए आधा बीघा जमीन दान दी है। अपने गांव के विकास के लिए किसान मालाराम पुत्र कुम्भाराम सहू ने गांव के सभी किसानों के हितार्थ बनाए जा रहे 33 केवी फीडर के लिए जमीन देते हुए सभी किसानों व ग्रामीणों को राहत दी है। कृषि फीडर अलग होने से गांव की बिजली से कृषि कुओं की बिजली अलग हो जाएगी। जिससे वर्तमान फीडर पर लोड कम हो जाएगा और ग्रामीण व किसान सभी को बिना फाल्ट के बिजली पर्याप्त रूप से मिल सकेगी। किसान पुत्र मालाराम ने बताया कि गांव के उपसरपंच जुगराज संचेती की प्ररेणा से उन्होंने यह कार्य किया है। सरपंच सरिता देवी संचेती व उपसरपंच ने मालाराम का पूरे गांव की और से आभार व्यक्त किया। गांव में आज नए फिडर के लिए जमीन तय हो गयी और मंगलवार से ही यहां विभाग कार्य करवाना प्रारम्भ कर देगा। विभागीय अधिकारियों से संचेती ने गांव में अंडरग्राउंड बिजली लाईन बिछाने तथा गांव में घरों की बिजली लाइनों को चार भागों में बांटने की मांग की जिससे कहीं समस्या होने पर पूरे गांव की बिजली प्रभावित नहीं हो। इस पर अधिकारियों ने गांव की बिजली को दो भागों में बांटने का आश्वासन दिया। गांव में नवनिर्मित 33 केवी जीएसएस के लिए आज जमीन तय करते हुए विभाग के एईएन, जेईएन, व ठेकेदार पहुंचे। उपसरपंच संचेती पंच गोपाल गोदारा, विद्याधर शर्मा, बजरंग सोनी, गौरीशंकर खटीक, पवन प्रजापत, ओमप्रकाश गोदारा, मालाराम सहू, मोतीराम गोदारा, संजय नाई सहित कई ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहें।