श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 सितम्बर 2020। साहब वो मेरी नाबालिग बेटी को भगा ले गया, उसे ढूंढ कर न्याय दिलवाओ। यही गुहार लगा कर एक पिता सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंचा। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के बाद इस पिता की परिवाद पर 3 सगे भाइयों के खिलाफ थाने में मामला पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। श्रीडूंगरगढ़ थाने के थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि आरोपी जैतासर निवासी तोलाराम जाट के खिलाफ नाबालिगा को भगा कर ले जाने और उसके सगे भाई परमेश्वर और रामचंद्र के खिलाफ घर में लूट करने, भगाई गयी लड़की की माँ के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले कि जांच थानाधिकारी वेदपाल शिवराण करेंगे।