श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 सितंबर 2020। भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव का सेवा सप्ताह उत्साह पूर्वक मनाया। भाजपा के इस “संकल्प से सिद्धि महाभियान” में लगातार जारी आयोजनों के दौरान श्रीडूंगरगढ़ श्मशान भूमि में भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष महावीर अड़ावलिया के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने 11 पौधे लगा कर उन्हें पालने का संकल्प लिया। यहां पूर्व पार्षद शिव प्रसाद तावणीयाँ, समाजसेवी राजेश शर्मा, शहर महामंत्री प्रदीप जोशी, युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी प्रकाश, सन्दीप, रामानन्द, कन्हैयालाल, आदर्श व्यास ने भाग लिया। श्रीडूंगरगढ़ से संकल्प सिद्धि संयोजक जगदीश व्यास ने बताया कि इन पौधों की देखभाल नियमित रूप से की जाएगी।