May 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अगस्त 2021। डेलवां पंचायत मुख्यालय से गांव लाधड़िया आने जाने के लिए सड़क मार्ग नहीं होने से लाधड़िया के ग्रामीण बेहद परेशान है। यहां के युवा लंबे समय से लगातार लाधड़िया से डेलवा तक सड़क निर्माण की मांग हर सभा, हर नेता, हर पार्टी से कर रहें है। आज आधा दर्जन से अधिक गांव उदरासर, जालबसर, बिरमसर, लाधडिया, डेलवा, गुसाईसर बड़ा व लोडेरा के ग्रामीणो का एक प्रतिनिधि मंडल भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत की अगुवाई में सांसद सेवा केंद्र बीकानेर पहुंचा और सांसद अर्जुनराम मेघवाल से शीघ्र इस सड़क का निर्माण करवाने की मांग की। इन ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांव लाधडिया से डेलवा तक की 8 किलोमीटर डामरीकरण सड़क निर्माण प्राथमिकता से करवाने का मांग पत्र सासंद को सौंपा। बड़ी संख्या में यहां पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क के बनने से आसपास के 40 गांवो का आपसी सामाजिक व आर्थिक संपर्क बढ़ेगा। जिला मुख्यालय से चिकित्सा एवं शिक्षा क्षेत्र से जुड़े कर्मचारियों का आवागमन सुगम हो सकेगा। लाधडिया का पंचायत मुख्यालय डेलवा से जुड़ेगा तो सैंकड़ो ग्रामीणों को पंचायत संबंधी कार्य करने में आसानी हो सकेगी। इस दौरान डेलवां सरपंच अमिचंद मेघवाल, सीताराम सोनी, बंशीधर, लक्ष्मण दास, रामप्रसाद पारीक, दिलीप पंचारिया, बाबूलाल शर्मा, इंदर सिंह, कन्हैयालाल स्वामी, आसाराम शर्मा सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहें। सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने शीघ्र सड़क बनवाने का प्रयास करने का आश्वासन देते हुए सहमति जताई।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत व डेलवां सरपंच अमीचंद मेघवाल के साथ ग्रामीण सांसद सेवा केंद्र पहुंचे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीणों ने लाधड़िया से डेलवां सड़क निर्माण करवाने की पुरजोर मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!