May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 मई 2024। आड़सर बास में स्थित श्रीसैनजी मंदिर में सैनजी महाराज की 724वीं जयंती के उत्सव का उल्लास नजर आया। सैन समाज के लोगों ने एक जाजम पर बैठकर धूमधाम से जयंती समारोह मनाया। मंदिर प्रांगण में पुजारी सीताराम सारस्वत ने सुबह सैनजी महाराज का विशेष श्रृंगार किया व विधि विधान से हवन पूजन संपन्न करवाया। हवन के बाद महाआरती की गई व सैनजी महाराज के खूब जयकारे लगाए गए। 11 बजे बैंड की धुनों पर झूमते हुए केक काटकर समाज बंधुओं ने एक दूसरे को बधाइया दी। समाज के बुजुर्ग, युवा, बच्चे व महिलाएं भी बड़ी संख्या में समारोह में शामिल हुई। सैलून यूनियन के युवाओं ने व्यवस्थाओं संबंधी सभी जिम्मेदारी संभाली। सैन समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश फुलभाटी ने बधाई देते हुए पूरे समाज को एकजुट होकर समाज के विकास के लिए प्रयत्न करने की बात कही। उन्होंने महिला शिक्षा व युवाओं की उच्च शिक्षा पर ध्यान देने का आह्वान समाज बंधुओं से किया। सैलून यूनियन अध्यक्ष शिव गहलोत ने युवाओं से रोजगार संबंधी स्किल को आज के समय के अनुसार तकनीकी रूप से मजबूत करने की बात कही। यूनियन के सभी दुकानदार आयोजन के दौरान सक्रिय रहें। समारोह में समाज के कांग्रेस नेता विमल भाटी, प्रशांत जाड़ीवाल, गिरधारी धांधल, बंशीलाल टोकसिया, सत्यनारायण पड़िहार, तोलाराम मारू, हड़मान टोकसिया, बजरंगलाल जाखड़, रामकिशन फुलभाटी, एडवोकेट ललित मारू, एडवोकेट पूनमचंद, राजूराम गहलोत, पूनमचंद ठेकेदार, किशनलाल फुलभाटी, किशनलाल पवांर, गौरीशंकर टोकसिया, महेंद्र पंवार, कालूराम भूराभाटी, शिवरतन गोला, नंदलाल सिंहराज भाटी, फुसाराम गौड़, नंदकिशोर फुलभाटी, कन्हैयालाल धांधल, नैमीचंद गहलोत, मनोज पंवार, पवन पड़िहार, कन्हैयालाल गहलोत, किशोर पड़िहार, जगदीश धांधल, प्रकाश गहलोत, महेंद्र गोला, गोपाल फुलभाटी, जगदीश गोला, राकेश गहलोत सहित अनेक मौजिज लोग शामिल हुए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंदिर में सुदंर सजावट की गई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सैन महाराज का किया विशेष श्रृंगार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समाज के बुजुर्ग व बच्चे शामिल हुए समारोह में।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जयकारों के साथ केक काटकर बच्चों में किया वितरित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।सुबह मंदिर प्रांगण में हवन संपन्न किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जोड़े सहित बैठकर यजमानों ने हवन में दी आहुतियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समाज के युवाओं ने मनाया उत्सव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शनिवार रात मंदिर प्रांगण में सुदंरकांड का आयोजन किया गया।

 

error: Content is protected !!