May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अगस्त 2021। गांव मोमासर में आज श्रीडूंगरगढ़ प्रधान सावित्री देवी गोदारा व मोमासर सरपंच सरिता देवी संचेती ने गांव के विकास को गति देने की बात कही। आज गांव में सर्व समाज श्मशान पर जीएलआर लोकार्पण करते हुए दोनों जनप्रतिनिधियों ने हरित मोमासर अभियान के दौरान वृहद पौधारोपण प्रारम्भ किया। समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेसी नेता केसराराम गोदारा ने कम होती बरसात के लिए पर्यावरण का महत्व बताया और ग्रामीणों से पेड़ों की सुरक्षा कर पर्यावरण रक्षक बनने की अपील की। गोदारा ने कहा कि हालांकि आमजन पेड़ों के प्रति जागरूक हो रहे है व कई गांवो में हरियाली पर अच्छा काम हो रहा है। यहां पंचायत समिति मद से बनाये गये 2 जलहोज का लोकार्पण किया गया। मोमासर उपसरपंच जुगराज संचेती ने पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि वन विभाग अधिकारी श्रीरंगा स्वामी, जसवंत बशीर, जयचंदलाल सेठिया, परमेश्वर सांखोलिया, मोहरसिंह यादव, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मूलाराम थोरी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रभुराम गोदारा, वार्डपंच गोपालराम गोदारा, मालाराम सीवल, गोविन्दराम बैरा, चोखाराम गोदारा, हुणताराम गोदारा, मनफूल गोदारा व बड़ी संख्या में मोमासर के ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!