September 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 दिसम्बर 2019। अम्बेडकर छात्रावास में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने भारत के विकास के लिए समाज के कमजोर व पिछड़े वर्ग को साथ लेकर चलने का प्रण लिया। छात्रों ने समाज मे व्याप्त छुआछूत को स्वयं से मिटाने की पहल प्रारम्भ करने की बात कही। आज परिषद के सदस्यों ने बाबा साहेब की पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर संघठन के जिला सहसंयोजक महेंद्र राजपूत ने उपस्थित सदस्यों को समाज मे सद्भाव का प्रण दिलाते हुए कहा कि बाबा साहेब न केवल संविधान निर्माता थे। उन्होंने समाज के पिछड़े तबके को शिक्षा का अधिकार दिलाने व उनमें जनजागृति के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में ओमसिंह, किसनपूरी, अहमद काजी, भगत सिंह, चांदरतन, पवन बारूपाल सहित अनेक छात्रों ने भाग लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!