








श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 दिसम्बर 2019। ठुकरियासर गांव के सरस धोरा पर शुक्रवार को सारस्वत समाज व गोदारा वंश के आराध्य देव सरस महाराज के मन्दिर का शिलान्यास किया गया। पंडित देवराज मोट ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रीराम व रामलाल गोदारा से देव पूजन करवाया और मन्दिर निर्माण के लिए पाया लगवाया। शिलान्यास समारोह में रामदयाल, तुलछाराम, जगदीश प्रसाद, चंदनमल, भगीरथ, सारस्वा, लालचंद नाई, सुनील तावणियां, श्रीराम टांडी, खेताराम मोटसरा, रेवंतराम भांभू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सरस धोरा पर आराध्य देव सरसजी महाराज का जल्द ही भव्य मन्दिर बनवाया जाएगा। इसके लिए निर्माण समिति का भी गठन किया गया है। कार्यक्रम में सारस्वत समाज कुण्डीय समिति के अध्यक्ष बजरंगलाल ओझा, शेरेरां सरपंच कन्हैयालाल सारस्वा, डूंगरराम ओझा, लक्ष्मीनारायण तावणियां, राधेश्याम सारस्वत, काशीराम तावणियां सहित कई गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
उलेखनीय है कि श्रीडूंगरगढ़ के बाद ग्रामीण क्षेत्र में सरसजी महाराज का यह प्रथम मन्दिर बनाया जा रहा है। बुजुर्ग पंडित खेताराम सारस्वा ने बताया कि सरस महाराज सारस्वत समाज व गोदारा जाट वंश के आराध्य देव है। सरस महाराज की तपोभूमि श्रीडूंगरगढ़ तहसील क्षेत्र में समाज की बहुतायत होने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र में आराध्य देव का कोई मंदिर नहीं है। मंदिर निर्माण का विचार दोनो समाजों के युवाओं में जागृत हुआ और इसे साकार रूप देने के लिए दोनों समाज आगे आये है। गांव के पश्चिमी की ओर स्तिथ टीले पर सरस धोरा की स्थापना कर आज यहां मंदिर निर्माण का पाया लगाया गया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सारस्वत ओर गोदारा समाज के गणमान्य नागरिकों ने ठुकरियासर में सरस महाराज के मंदिर का शिलान्यास किया।