8 नन्हें मुन्ने बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, करंट ने छीन लिया गरीब का सहारा, युवक ने गवाईं जान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 जनवरी 2023। सुबह सुबह क्षेत्र से एक दुःखद खबर क्षेत्रवासियों को पढ़नी होगी। घटना रविवार को हुई है जिसमें एक गरीब परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव बाना निवासी 36 वर्षीय युवक मुखराम पुत्र किसनाराम जाट की कृषि कार्य करते हुए करंट लगने से मौत हो गई और पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गांव भर में घटना से मातम छा गया है और मुखराम की 8 संतानों की चर्चा हर किसी के मुख पर है। 36 वर्षीय मुखराम 6 मासूम बेटियों व 2 नन्हें पुत्रों का पिता था और इन बच्चों के सिर से बाप का साया छीन जाने से ग्रामीण भगवान को कोसते हुए नजर आए। मुखराम हाइवे पर स्थित सिखवाल वाटिका से कुछ ही दूर जैसलसर रोही में स्थित खेत में कृषि कार्य कर रहा था और करंट की चपेट में आ गया। किसनाराम जाट के 4 पुत्रो के परिवार मात्र 15 बीघा जमीन से गुजारा कर रहें थे ऐसे में मृतक मुखराम के रूप में गरीब परिवार का एक मजबूत सहारा छीन गया है। मृतक के भाई भंवरलाल व सीताराम, सहीराम शोक संतप्त है और उनके घर से रह रह कर मुखराम की बेवा पत्नी की क्रंदन गूंज रही है।