बीकानेर जा रही कार श्रीडूंगरगढ़ से निकलते ही हुई दुर्घटनाग्रस्त, सवार सुरक्षित।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 जनवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ से निकल कर बीकानेर जा रही एक कार हेमासर के पास ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। कार एक गाय से टकराई और क्षतिग्रस्त हो गयी है। गनीमत रही कि चालक हरिराम निवासी श्रीडूंगरगढ़ सुरक्षित है। लखासर टोल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर सवार को प्राथमिक चिकित्सा दी और कार को सड़क से हटवाया है। टोलकर्मियों द्वारा घायल गाय को सड़क से दूर कर उसे रेस्क्यू कर गौशाला पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीकानेर की ओर रवाना हुई कार हाइवे पर टकराई गाय से।