April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 18 सितबंर 2020। श्रीडूंगरगढ में कोरोना दबे पांव आ रहा है और अपने पैर पसार रहा है। संक्रमण की भयावहता की खबरें और वीडियो लगातार वायरल होते हम सभी देख रहे है। एक अनुमान के अनुसार आने वाला मौसम भी संक्रमण के फैलाव को खतरनाक स्थिति तक पहुंचाने का काम करेगा। लगातार देश में संक्रमितों का आंकड़ा भी विचारशील नागरिकों को डरा रहा है। श्रीडूंगरगढ कस्बे में भी नागरिकों का एक तबका जो इससे चितिंत है वहीं एक ऐसा वर्ग भी है जो कोरोना कुछ नहीं है जैसी बातें प्रसारित कर रहा है। ऐसे में चिकित्सा विभाग की सरदर्दी बढ गयी है क्योंकि संक्रमण को रोकने की जिम्मेदारी सबसे अधिक उनकी है। ब्लॉक सीएमएचओ लगातार कोरोना जांच के लिए सैंपल देने की अपील नागरिकों से कर रहे है। आज आए पॉजिटिव में घूमचक्कर मार्ग पर स्थित एचसीएफडी बैंक के तीन कर्मचारी पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है वहीं एक सब्जी मंडी में सब्जी बेचने वाला भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ है।
एक नजर इस हफ्ते के आंकड़ो पर।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। एक नजर डालते है इस हफ्ते आए कोरोना संक्रमितों के आंकडों पर। सोमवार को 3 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए, मंगलवार को 3, बुधवार को 2, गुरूवार को 3, और आज शुक्रवार को 5 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। क्षेत्र में लगातार आ रहे कोरोना पॉजिटिव के बाद श्रीडूंगरगढ टाइम्स नागरिकों से अपील करता है कि वे कोरोना से सुरक्षित रहे और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें इस हेतु कोरोना गाइड लाइन का पालन करें। जागरूकता के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें व मास्क अनिवार्य रूप से पहनने की आदत को जीवन में उतारें। डॉ संताष आर्य ने नागरिकों से घर के बुजुर्गों व बच्चों को बिना काम बाहर नहीं निकलने देने का प्रयास करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!