श्रीडूंगरगढ टाइम्स 17 सितबंर 2020। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा क्षेत्र में सेवा सप्ताह का आयोजन कर रही है व कार्यकर्ता उत्साह पूर्वक सेवा कार्यों में जुटें हुए है। श्रीडूंगरगढ़ शहर मण्डल के कार्यकर्ताओं ने दलिया बनाकर दलिया और गुड़ गौवंश को खिलाया। आज गौशाला में मण्डल अध्यक्ष महावीर अड़ावलिया, युवा अध्यक्ष भवानी प्रकाश, आईटी संयोजक जितेन्द्र झाबक, जगदीश आसोपा ने अपनी सेवाएं दी। इस दौरान भाजपा कार्यालय निरीक्षण करने आये बीकानेर शहर जिला प्रभारी एंव भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओम सारस्वत ने कार्यालय निरीक्षण किया और कार्यकर्ताओं के साथ गौशाला में दलिया वितरण में सहयोग भी दिया। भवानी प्रकाश तावणियां ने बताया कि आगामी 20 सितबंर को नागरिक विकास परिषद के भवन में पार्टी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
हेमासर में कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्य किया।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। गांवो में भी भाजपाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के दौरान सेवा कार्यों से मना रहें है। भाजपा कार्यकर्ताओं में शहर ही नहीं देहात में भी सेवा सप्ताह का उत्साह नजर आ रहा है। देहात मंडल प्रभारी श्याम सारस्वत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हेमासर गौशाला में गायों को दलिया बना कर खिलाया। गौशाला में दलिया बनाने व गुड़ खिलाने में लक्ष्मीनारायण, परमेश्वर सारस्वत, सुमेरमल मेघवाल, पाची लाल मेघवाल, चेना राम, कानाराम, केशुराम आदि ने सहयोग किया।