बैठकों का दौर जारी, रामनवमी पर धर्मयात्रा के लिए उत्साहित है युवा।


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मार्च 2023। श्रीरामनवमी के मौके पर आगामी 30 मार्च को श्रीडूंगरगढ़ शहर भगवा रंग में रंग जाएगा और गगनभेदी नारों से क्षेत्र के युवा अपना जोश दिखाएगें। मौका होगा रामनवमी के मौके पर हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा सामूहिक रूप से निकाली जा रही धर्मयात्रा का। धर्मयात्रा की तैयारियों में युवा जुटे हुए है एवं बैठकों का दौर जारी है। मंगलवार शाम को कस्बे के मोमासर बास की वृहद बैठक ठाकुरजी मंदिर में रखी गई एवं पूरे मोहल्ले के वार्ड प्रमुख, सहप्रमुख मनोनीत कर उन्हें अधिकाधिक संख्या में प्रचार करने एवं रैली में भागीदारी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में विहिप जिलाध्यक्ष जगदीश स्वामी, प्रखण्ड अध्यक्ष भंवरलाल दुग्गड़, प्रखड मंत्री संतोष बोहरा आदि ने संबोधित किया एवं 30 मार्च को श्रीराम नवमी कार्यक्रम ऐतिहासिक बनाने में भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बैठक में दि हर घर तक पहुंच कर रैली में पहुंचने का आमंत्रण देने की जिम्मेदारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोमासर बास के ठाकुरजी मंदिर में हुई बैठक में शामिल हुए बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी।