



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में मंगलवार रात 10 बज कर 21 मिनिट पर भुकंप के झटके महससु किए गए। लोगों ने पंखों, टेबलों, खिडकियों को हिलते देखा एवं चक्कर से महसुस किए। करीब 10 सैकेंड हुए इन झटकों के कारण लोग घरों से बाहर निकल गए। श्रीडूंगरगढ़ शहर के साथ गांवों में भी यह झटके महसुस किए गए है एवं लोगों ने बड़ी संख्या में एक दुसरे से हाल समाचार पुछे। क्षेत्र में कहीं कोई हादसे की खबर नहीं है। यह झटके राजस्थान सहित दिल्ली, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड में भी महसुस हुए है। भुकंप की रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.7 रही और जानकारी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र तुर्कमेनिस्तान में था एवं भारत, कजाकिस्तान, पाकिस्तान, तजिकिस्तान, उजबेकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान और किर्गिस्तान तक झटके महसुस किए गए।