







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 मार्च 2020। आज सुबह हल्की बरसात ने मौसम में ठंडक पैदा कर दी है। सर्दी बढ़ने के साथ ही वायरल के खतरे भी बढ़ गए है। राजस्थान में कोरोना व स्वाइन फ्लू की दस्तक के साथ ही मौसमी वायरल के खतरे इस मौसम ने बढ़ा दिए है। तापमान की गिरावट के साथ खांसी जुकाम के मरीज बढ़ जाते है। डॉक्टर एल.डी. जोशी ने बताया कि वायरल सामान्यतः 5 दिन में ठीक होता है परन्तु नजदीकी डॉक्टर की सलाह से दवाईयां लें। जोशी ने कहा छोटे बच्चों को बाहरी संपर्क में कम आने देवें।
हालांकि इस मौसम से बारानी फसलों को अच्छे फायदे की उम्मीद किसानों को है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते रावतसर में ओलावृष्टि से किसानों में थोड़ी चिंता भी हो गई है। क्योंकि ओलावृष्टि से फसलें तहस नहस हो जाती है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लिखमदेसर में किसान सहीनाथ के खेत में गेहूं की फसल, इस बरसात से होगा फायदा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किसान मनोज के बारानी खेत के चनों में अमृत बन बरसे है आज बादल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हल्की बरसात ने की तापमान में भारी गिरावट।