September 20, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 5 मार्च 2020। व्हाट्सएप ने यूजर्स के लिए अपना अपडेट वर्जन प्ले स्टोर पर जारी कर दिया है। इस अपडेट में अब से यूजर्स को व्हाट्सएप ऑडिया और विडियो कॉल्स के दौरान कॉल वेटिंग की सुविधाएं मिलेंगी। इससे पहले कॉल के दौरान ये नोटिफिकेशन नहीं मिलते थे। इसी के साथ ही अब आपकी प्राईवेसी के लिए भी व्हाट्सएप ने खुद को अपडेट करते हुए कुछ जरूरी बदलाव किए हैं व्हाट्सएप ग्रुप्स की भरमार को देखते हुए एक अपडेट ये भी किया गया है कि आप खुद तय कर पायेंगे की कौन आपको अपने ग्रुप्स में जोड़ सकता है और कौन नहीं। कुछ खास एन्ड्रायड फोन यूजर्स की शिकायत थी कि व्हाट्सएप चलाने के दौरान उनकी बैटरी बहुत तेजी से ड्रेन होने लगती है। इस समस्या का हल भी इसी अपडेट के जरिए होने का दावा भी व्हाट्सएप कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!