October 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 मार्च 2020। हमारे क्षेत्र का नाम खेलों में रोशन करते हुए बेनिसर गांव की शारदा सिद्ध ने बीकानेर जिले से बेसबॉल में नेशनल खेलने के लिए एकमात्र खिलाड़ी का चयन हुआ है। भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा खेलों के प्रसार के लिए खेल मंत्री किरण रिजीजू द्वारा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की घोषणा के पश्चात अब खेलो इंडिया विंटर गेम्स का आयोजन जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में 7 मार्च से 11 मार्च तक होगा जिसके लिए राजस्थान बेसबॉल टीम की ट्रायल पाली में चल रही है जिसमे बीकानेर जिले के बेनीसर गांव से खिलाड़ी शारदा सिद्ध पुत्री गणेश नाथ का चयन टीम में हुआ है। शारदा आज मंगलवार को को पाली से गुलमर्ग के लिए रवाना हुई है। शारदा को बेनीसर सरपंच पार्वती गोदारा ने व श्री डूंगरगढ़ देहात युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ओशो जिज्ञासु सिद्ध,खेल संस्था हनुमान क्लब सचिव जगदीश स्वामी सहित ग्रामवासियो ने शुभकामनाएं दी है। खेल संस्था हनुमान क्लब सचिव जगदीश स्वामी ने शारदा को बधाई दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बेनिसर की खिलाड़ी शारदा सिद्ध गुलमर्ग के लिए रवाना।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजस्थान की नेशनल की तैयार टीमें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!