तय रेट से ज्यादा पैसे वसूले, 7 ईमित्रो पर उपखण्ड अधिकारी ने की कार्यवाही

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 मार्च 2020। सरकार द्वारा तय किये गए रेटो से कही अधिक पैसे वसूलने पर मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी ने श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के 7 ईमित्रो के खिलाफ कार्यवाही की है। उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने बताया कि अधिक दर वसूलने पर ब्लाक स्तरीय विभागीय प्रोग्रामर को इन ईमित्रो के निरीक्षण को कहा गया और उनके निरीक्षण में शिकायते सत्यापित होने पर कस्बे के ईमित्र संचालक सांवरमल सिद्ध पर 10 हजार का जुर्माना ओर 30 दिनों का सस्पेंशन किया गया है और इसी प्रकार लक्ष्मण सुथार, हीरा राम,भागीरथ नाथ पंवार, राजूराम, हनुमान मोदी, रामसिंह चौधरी पर 1-1 हजार का जुर्माना ओर 15-15 दिनों का सस्पेंशन किया गया है। विदित रहे के8 सांवरमल के खिलाफ पूर्व में भी कार्यवाही हो चुकी थी लेकिन फिर भी ईमित्र संचालक द्वारा तय रेट से अधिक पैसे वसूले जा रहे थे। सभी संचालकों को भविष्य में भी अधिक रेटे लेने की शिकायत मिलने पर स्थायी रूप से सस्पेंड करने की चेतावनी भी दी गयी है।