नाबालिक बालिका से गांव के ही युवाओं ने किया सामूहिक दुष्कर्म। 6 जनों के खिलाफ मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 मार्च 2020। उपखंड के सैरूणा थाने में एक नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। क्षेत्र के बापेऊ गांव में नाबालिग बालिका के भाई ने सेरूणा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह तीन भाई है और तीनों भाई अहमदाबाद में काम करते है। घर में उनकी नाबालिग बहन परिवार के साथ ढाणी में रहते है। उसने बताया कि मेरी बहन 25 फरवरी को सुबह दूध देने जा रही थी। बापेऊ गांव में श्रीनाथजी के सामने से आई गाड़ी में सवार इसी गांव के कुंभाराम मेघवाल, राजूराम मेघवाल व दो अन्य लोगों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया तथा इन चारों ने चलती गाडी में उसके साथ खोटा काम किया।

इसके बाद वह बेहोश हो गई। दो दिन बाद गत 27 फरवरी को उसे होश आया तो उसने खुद को रीड़ी गांव की ढाणी में पाया। ढाणी में रहने वाली महिला जो खुद को कुंभाराम की बुआ बता रही थी। उसने मेरी बहन को धमकाया कि किसी को कुछ बताया तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। इसके बाद आरोपी उसे गांव के बाहर छोड़ गए। इसके बाद वह किसी तरह अपने घर पहुंची तथा परिजनों को आप बीती बताई। इन आरोपियों के अलावा कमलेश मेघवाल व डालाराम मेघवाल ने भी घर पर आकर धमकी दी कि थाने में शिकायत की तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच श्रीडूंगरगढ़ सीओ धर्माराम गिला कर रहे हैं।