जिले में आज तक के सर्वाधिक संक्रमित, श्रीडूंगरगढ़ की रिपाेर्ट में बढ़ा काेराेना।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अप्रेल 2021। शुक्रवार काे बीकानेर जिले में काेराेना की सबसे बडी छलांग सामने अाई है। जिले भर में सुबह की रिपाेर्ट में 776 संक्रमित सामने अाए थे एवं शाम की रिपाेर्ट में 379 संक्रमित सामने अाए है। दिन भर में जिले में 1155 नए काेराेना राेगी सामने अाए है। वहीं श्रीडूंगरगढ़ में सुबह की रिपाेर्ट में 9 संक्रमित थे एवं शाम की रिपाेर्ट में गुरूवार काे श्रीडूंगरगढ़, माेमासर, ताेलियासर, उदरासर में लिए गए सैम्पलाें की रिपाेर्ट जारी हुई है। शाम की रिपाेर्ट में श्रीडूंगरगढ़ में 65 जने नए संक्रमित सामने अाए है। शुक्रवार काे सुबह 9 अाैर शाम काे 65 राेगी अाने के बाद क्षेत्र का एक दिन का अांकडा 74 पहुंच गया है। श्रीडूंगरगढ़ में 86 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें 39 संक्रमित, ताेलियासर में 40 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें 4 संक्रमित, उदरासर में 30 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें 3 संक्रमित अाैर माेमासर में 30 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें 15 जनें संक्रमित अाए है। इनके अलावा काेविड हास्पीटल पीबीएम बीकानेर में जाकर सैम्पल देने वाले 4 जनें श्रीडूंगरगढ़ के है जाे की संक्रमित सामने अाए है।