May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 मई 2024। सामूहिक गतिविधियों में भाग लेने से बच्चों में लोक व्यवहार की समझ एवं कला बढ़ती है। इसलिए आवश्यक है कि विद्यालयों में शैक्षिक कार्यों के साथ साथ सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होता रहे। यह बात कही सरदारशहर रोड़ स्थित जयपुर पब्लिक स्कूल के निदेशक कुंभाराम घिंटाला ने और मौका था विद्यालय के बालक वर्ग के सभी बालक वर्ग के विद्यार्थियों को सामूहिक पिकनिक के लिए रवानगी का। घिंटाला ने हरी झंडी दिखा कर इस दल को रवाना किया एवं दल ने बीकानेर रोड़ स्थित वाटरपार्क में सामूहिक पिकनिक का आनंद लिया। इस मौके पर बच्चों ने वाटरपार्क की स्लाईडों पर, पूल में जम कर अठखेलियां की एवं गर्मी को दूर किया। घिंटाला ने बताया कि गुरूवार को बालक वर्ग का आयोजन था जिसमें विद्यालय के सभी पुरूष स्टाफ ने भी भागीदारी निभाई। ऐसे ही शुक्रवार को बालिका वर्ग का पिकनिक आयोजन होगा जिसमें महिला स्टाफ के साथ विद्यालय की छात्राएं वाटरपार्क पहुंचेगी। विद्यालय की और से आयोजित इस अभिनव प्रयास में शैक्षिक स्टाफ संदीप गोदारा, अंशु शर्मा, सत्यपाल, संदीप राठौड़, लक्ष्मणराम, विनोद, राकेश, दिनेश, सुरज, हरिश शर्मा, ओमप्रकाश प्रजापत आदि सक्रिय रहे।

error: Content is protected !!