May 9, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अप्रेल 2021। गुरूवार काे श्रीडूंगरगढ़ सहित गांव माेमासर, उदरासर एवं ताेलियासर में काेराेना सैम्पल शिविर आयाेजित किए गए। हालांकी सभी जगहाें पर सैम्पल नहीं लेने के आराेप लगते रहे लेकिन फिर भी श्रीडूंगरगढ़ एवं माेमासर में लगे शिविराें में कुल सैम्पलाें के करीब आधे लाेग संक्रमित सामने आए है। शुक्रवार की शाम की रिपाेर्ट में काेराेना दस गांवाें, कस्बे के 13 वार्डाें, एक छात्रावास एवं विदयुत विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय तक पहुंच गया है। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में 86 सैम्पल लिए गए थे, इनमें से 39 संक्रमित सामने आए है। कस्बे का वार्ड 26 नया हाटस्पाट बन कर सामने आया है एवं यहां एक वार्ड में 9 नए संक्रमित सामने आए है। वार्ड 26 में 38, 68, 64, 19, 24 वर्षीय पुरूष एवं 58,65,45, 38 वर्षीय महिलाएं संक्रमित रिपाेर्ट हुई है। इसी प्रकार वार्ड 1 में 42 और 37 वर्षीय युवक, वार्ड 2 में 27 और 19 वर्षीय युवक, वार्ड 5 में 50 वर्षीय पुरूष, वार्ड 6 में 65 वर्षीय पुरूष, वार्ड 8 में 51 और 21 वर्षीय पुरूष एवं 45 वर्षीय महिला, वार्ड 11 में 50 वर्षीय महिला, वार्ड 22 में 75 वर्षीय महिला, वार्ड 32 में 63 वर्षीय पुरूष, वार्ड 33 में 50 और 38 वर्षीय महिला, वार्ड 36 में 62 वर्षीय महिला, वार्ड 38 में 44 और 18 वर्षीय पुरूष संक्रमित रिपाेर्ट हुए है। कस्बे के सरदारशहर राेड़ निवासी 8 वर्षीय बालक एवं 35 वर्षीय पुरूष एवं विदयुत विभाग के 40 वर्षीय सहायक अभियंता संक्रमित सामने आए है। इसके अलावा श्रीडूंगरगढ़ में सैम्पल देने वाले गांव शेरूणा के 39 और 32 वर्षीय पुरूष, गांव गुंसाईसर बड़ा का 30 वर्षीय युवक, गांव बेनीसर के 23, 20 साल के युवक एवं 25 साल की युवती, गांव बाना का 55 वर्षीय पुरूष, गांव जाेधासर का 33 वर्षीय युवक भी संक्रमित रिपाेर्ट हुए है। इसके अलावा ताेलियासर में सैम्पल देने वाले गांव ताेलियासर का 15, 25 वर्षीय युवक एवं 30 वर्षीय महिला, गांव जैतासर के 50 वर्षीय पुरूष, उदरासर में सैम्पल देने वाले गांव सुरजनसर की 35 वर्षीय महिला, गांव उदरासर के 57 और 33 वर्षीय पुरूष संक्रमित रिपाेर्ट हुए है। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बाद सर्वाधिक संक्रमित गांव माेमासर में है एवं माेमासर में दिए गए 30 सैम्पलाें में 15 संक्रमित आए है। गांव माेमासर के वार्ड 1 में 25 वर्षीय युवक, वार्ड 3 में 40 वर्षीय युवक, वार्ड 5 में 37, 21, 42 साल के पुरूष एवं 40 साल की महिला, वार्ड 8 में 24-24 वर्ष की दाे युवतियां, वार्ड 10 में 65 वर्षीय महिला एवं वार्ड 14 में 26 वर्षीय युवक व 25 वर्षीय युवती, वार्ड 18 में 22, 23, 40, और 53 वर्षीय पुरूष काेराेना संक्रमित सामने आए है। इनके अलावा बीकानेर काेविड सेंटर जाकर सैम्पल देने वाले जिन्हाेने अपने पते में केवल श्रीडूंगरगढ़ ही लिखवा रखा है वे 36, 45, 65, 69 वर्षीय पुरूष भी संक्रमित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!