





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अप्रैल 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में घराें में आईसाेलेट किए गए काेराेना संक्रमिताें, अन्य बीमारियों, अस्थमा अटैक, प्रसव के दाैरान प्रसुता काे एवं प्रसव बाद नवजात काे आवश्यकता पड़ने वाली ऑक्सीजन कहीं भी उपलब्ध नहीं हाेने की दुर्दशा काे श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स ने प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए जनता द्वारा क्षेत्र के नेताओं, अधिकारियाें से जिम्मेदारी किसकी यह सवाल पूछा गया। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में खबर काे प्रकाशन के बाद क्षेत्र के नेताओं, अधिकारियाें ने श्रीडूंगरगढ़ की उखड़ती सांसाें काे थामने की कवायद शुरू की है। विधायक गिरधारीलाल महिया ने इस संबध में जिलाकलेक्टर से वार्ता कर श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के राेगियाें के लिए तुरंत प्रभाव से ऑक्सीजन रिफलिंग की स्वीकृति जारी करने की मांग की है। महिया ने कलेक्टर काे श्रीडूंगरगढ़ में विकट हाे चुकी धरातलीय स्तिथि से अवगत करवाया एवं श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में प्रकाशित घटनाओं का उल्लेख भी किया। महिया ने इस संबध में मुख्यमंत्री काे भी पत्र भेजा है एवं श्रीडूंगरगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में ऑक्सीजन की कमी काे दूर करने के साथ साथ सामाजिक संस्था नागरिक विकास परिषद, तेरापंथ युवक परिषद, श्रीकृष्ण चैरीटेबल ट्रस्ट एवं निजी चिकित्सालयाें में ऑक्सीजन काेटा तुरंत प्रभाव से बनवाने की मांग की है। वहीं दूसरी और यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना ने श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम से वार्ता कर क्षेत्र में ऑक्सीजन की कमी काे त्वरित प्रभाव से दूर करने के लिए शीघ्रता से प्रयास करने की मांग की है। वहीं ब्लाक सीएमएचओ डाक्टर संताेष आर्य भी अपने स्तर पर ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। आर्य के प्रयासाें से श्रीडूंगरगढ़ राजकीय चिकित्सालय में काेराेना के अलावा अन्य गंभीर राेगाें के राेगियाें के लिए पांच सिलेण्डराें की स्वीकृति शुक्रवार काे ही मिली है शुक्रवार रात्रि तक यह सिलेण्डर श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय तक पहुंचने की उम्मीद है।