September 17, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 26 अप्रेल 2020। हर साल पतंग से अटा आसमान और अबुझ सावे में होने वाले विवाह समारोह की गुंज आखातीज की पहचान है पर लॉकडाउन के कारण घर घर आज ये त्यौहार खीच खा कर मनाया गया। हालांकि त्यौहार के उत्साह में कमी नजर नहीं आई और पूरे उपखण्ड क्षेत्र में परम्परागत रूप में पानी के मटके का पूजन किया गया। खेतों में बुवाई का कार्य का प्रारम्भ आज के दिन शुभ मानते हुए किसानों ने मूगंफली व नरमा बुवाई का कार्य प्रारम्भ कर दिया। लॉकडाउन में ग्रामीणों ने खेतो में कार्य करते हुए खीच बना कर अपने औजारों की पूजा की और आखातीज मनाई। सिचिंत कृषि खेतों में बिजाई कार्य प्रारम्भ किया गया, गांव लिखमादेसर में विश्वनाथ ज्याणी ने आज अपने खेत में नरमे की बुवाई का कार्य शुरू किया वहीं बारानी खेतों में सुड़ करने का कार्य किया गया। गांव सातलेरा में नंदलाल तावणियां ने खेत में सूड़ करते हुए बच्चों के साथ औजारों की पूजा की व खीच खाया।  आज किए गए कार्य का पूण्य अक्षय मानते हुए नागरिकों ने सेवा कार्य भी किए। गौशालाओ में चारा पानी डलवाया गया वहीं लॉकडाउन में गरीबों को खाना, कपडे दान दिए गए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बारानी खेतों में बच्चों सहित आखातीज पर पूजा की किसानों ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नंदलाल तावनियां ने खेत में हल चलाने की रस्म पूरी की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव गुसाईंसर बड़ा में हरीश के घर हुई मटके की पूजा व खीच बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!