भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ने दिए निर्देश, हर बुथ से हो पीएम केयर में सहयोग

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 अप्रेल 2020। लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंस को अपनाते हुए डिजिटल तरीके से कार्य करने के उदाहरण क्षेत्र में सामने आ रहे है। सामान्यत: जहां राजनैतिक बैठकें भीड़भाड के साथ होती थी वहीं रविवार को भाजपा जिला देहात अध्यक्ष ने जिले के समस्त मंडल अध्यक्षों की बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ली है। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने बैठक में लॉक डाउन के हालात पर चर्चा करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लाकडाउन में की गई सेवा गतिविधियों की जानकारी ली एवं सभी मंडलों में जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण करने के सूची मांगी। बैठक में प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल ने सभी मंडल अध्यक्षों से पीएम केयर फंड में ज्यादा से ज्यादा योगदान करने व हर बूथ से कम से कम 10 कार्यकर्ताओं से सौ-सौ रुपये का योगदान करने को कहा। इस दौरान मंडल अध्यक्षों ने अपने क्षेत्र में दूध के भाव कम मिलने, पशु आहार के दोगुने भाव होने, किसानों की फसलों के लिए खरीद केंद्र खोलने व खाद्य सुरक्षा में नाम नहीं होने पर पात्र व्यक्तियों के नाम राशन कार्ड में जुड़वाने की मांग रखी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी मण्डल अध्यक्षों से बात की।