May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 नवम्बर 2020। तहसील के गांव तोलियासर में एक बार फिर से अतिक्रमण विवाद परवान पर है। राजनैतिक दबावों के चलते प्रशासन द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने के विरोध में ग्रामीणों द्वारा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया एवं हाईकोर्ट ने ग्रामीणों की रिट को सही मानते हुए हस्तक्षेप किया है व प्रशासन को खसरा नम्बर 860/241 की जोहड़ पायतन भूमि पर हुए अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश दिए है। तोलियासर गांव के पृथ्वीराज राजपुरोहित ने बताया कि गांव की जोहड़ पायतन भूमि में भूमाफियाओं द्वारा आबादी बसने के नाम पर एक एक बीघा के बाड़े बना लिए गए है एवं कई लोगों ने तो इस भूमि की कालाबाजारी कर बाहरी लोगों को ये बाड़े बेच भी दिए है। ऐसे में ग्रामीणों द्वारा लगातार अतिक्रमण हटा कर जोहड़ पायतन को सुरक्षित करने की मांग की जा रही है व वर्ष 2016-17 में तो तत्कालीन नायब तहसीलदार द्वारा अतिक्रमण हटाने के आदेश भी दिए थे। लेकिन उन आदेशों की पालना आज तक नहीं की गई। ऐसे में अब हाईकोर्ट के न्यायाधीश रामेश्वरलाल व्यास एवं संगीत लोढ़ा ने इस खसरे भी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए है। कोर्ट के आदेशों की प्रति जिला कलेक्टर से लेकर ग्राम पंचायत तक देते हुए ग्रामीणों ने शीघ्रातिशीघ्र अतिक्रमण हटाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!