May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 नवम्बर 2020। गांव से श्रीडूंगरगढ़ आकर बसी एक महिला ने गांव के ही दो जनों पर पैतृक जमीन को हड़पने का आरोप लगाते हुए श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है। कस्बे के आड़़सर बास निवासी अमिता देवी ने गांव अभयसिंहपुरा निवासी ओमप्रकाश व रामनाथ के खिलाफ फर्जी वाड़ा कर पट्टा हड़पने का आरोप लगाया। अमिता देवी ने पुलिस को बताया कि गांव अभयसिंहपुरा में उसके दादा ससुर के नाम से उनका भूखंड था एवं इसका पट्टा भी ग्राम पंचायत बिग्गा द्वारा वर्ष 1959 में बना हुआ था। इस भूखंड में उनके मकान भी बने हुए थे एवं ससुर वहीं रहते थे। बाद में वह अपने पति के साथ श्रीडूंगरगढ़ आकर बस गई एवं अब आवश्यकता होने पर उन्होंने वह पट्टा सरोजदेवी को बेच दिया। लेकिन मौके पर पहुंचे तो पता चला कि आरोपियों ने उनके पट्टेसुदा भूखंड को हड़प कर उस पर ग्राम पंचायत रिड़ी से फर्जी पट्टा भी बनवा लिया और बेच दिया है। इस पर थाने पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!