कड़ाके की ठंड ने कंपकपी छुड़ाई, गांवों में सड़कें रही सूनसान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 दिसम्बर 2019। कड़ाके की ठंड ने आज पूरे क्षेत्र को अपने आगोश में रखा। सूर्य देवता ने दिन भर दर्शन दिए ही नहीं ओर धुंध भी छाई रही। बाजार में ज्यादा रौनक नहीं रही , और गांवों में तो बाजार सूनसान ही रहे। ठंड में अधिकांश लोग घरों में दुबके रहे। दिन भर चाय व गर्म पकोड़े व बड़े का
दौर घर घर में चलता नजर आया।
खेतों में चने की फसल को ये मावठ फायदा पहुंचाएगी। किसानों ने मूंगफली, बाजरा में भारी नुकसान बारिश के कारण झेला है वंही अब उनकी उम्मीदें पुनः जग रही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दिन भर ठिठुरन रही मौसम में।