श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 दिसम्बर 2019। श्रीडूंगरगढ़ के गांव अमृतवासी की अंधेरी ढ़ाणियों में आज उजाला हो गया। इससे अर्धवार्षिक परीक्षाओं की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली। डॉ विवेक माचरा के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने बिजली विभाग से बातचीत में अपने हक की बिजली प्राप्त की। विभाग गांव में केवल रात को 10 बजे से सुबह 4 बजे तक बिजली आपूर्ति कर रहा था। जिससे ढ़ाणियों में रह रहे परिवार और विद्यार्थियों को अर्धवार्षिक परीक्षाओं के चलते समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। बिजली विभाग से बार बार लूप लाईट की माँग कई की परन्तु विभाग में सुनवाई नहीं हो सकी। आज डॉ विवेक माचरा ने मौके पर पहुंच कर जीएसएस पर मीटिंग रखी । डॉ विवेक माचरा ने जेईएन हर्षिता से बात करके तुरंत लूप लाईट शुरु करने की माँग की अन्यथा जीएसएस बंद करने की चेतावनी दी। विभाग ने ग्रामीणों की मांग को समझते हुए लाईट शुरु कर दी। माचरा ने साथ ही गाँव के सरकारी स्कूल के ऊपर से गुजर रही 11000 केवी की लाईन हटाने की मांग भी विभाग से की। एईन भूपेन्द्र सिंह से वार्ता में उन्होंने शीघ्र इसे हटवाने का आश्वासन दिया। गाँव के ओमवीर ज्याणी, दिनेश गोदारा, राजू कड़वासरा, जगदीश बावरी, सत्यनारायण बावरी, राजू सुथार, रामनिवास भाम्बू, किशन आदि युवा ग्रामीण मौजूद रहे ।