May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जनवरी 2021। जनवरी और फरवरी में धूमधाम से शादी ब्याह की तैयारियों में जुटें नागरिकों की चिताएं एक बार फिर बढ़ने लगी है। राज्य में बढ़ते ओमिक्रॉन को देखकर राज्य सरकार ने बुधवार रात नई गाइडलाइन जारी कर दी है और ब्याह शादियों की तैयारियों में जुटें घराती बराती के मुख से यही निकल रहा है कि ब्याव के बेधा में फेर ओ ओमिक्रॉन घोबो घाल दियो। नई गाइडलाइन के अनुसार शादी समारोह सहित सभी प्रकार के भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक, सामाजिक, राजनीतिक, खेल-कूद संबंधी, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक समारोह/त्योहारों में अधिकतम 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे। इससे ज्यादा लोग मिले तो आयोजक पर 10 हजार रूपए का जुर्माना होगा। यदि 200 से अधिक लोग होते है तो इसकी सूचना पहले कलेक्टर को देनी होगी। न्यू ईयर पर भीड़ को नियंत्रित करने क लिए प्रदेश सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता मे बुधवार को कैबिनेट की बैठक में डबल डोज को अनिवार्य कर दिया गया है। इसके तहत नए साल से कॉलेज, ऑटो-बस, सिनेमा थियेटर, मॉल दुकान आदि में डबल डोज वालों को ही एंट्री दी जाएगी। हालांकि न्यू ईयर पर नाइट कर्फ्यू में रात एक बजे तक की ढील दी गई है।

बता देवें बुधवार को प्रदेश में डेल्टा+ऑमिक्रान का डबल विस्फोट हुआ व पहली बार 5 जिलों में 23 ओमिक्रॉन रोगी मिले। ये पॉजिटिव अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा, अलवर, जोधपुर में मिले है वहीं दूसरी लहर में कहर बरपाने वाले डेल्टा वैरिएंट के रोगी भी 35% की रफ्तार से बढ़ रहें है। प्रदेश में एक्टिव रोगियों की संख्या 537 पहुंच गई है।
लेकिन घबराएं नहीं क्योंकि स्टडी ये कह रही है- डॉक्टर्स ने कहा प्रदेश के 90 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी, हम हर्ड इमयुनिटी की ओर बढ़ रहें है। डॉ सुधीर भंडारी बोले- जिन देशों में ओमिक्रॉन के केस शुरू हुए थे उनमें कमी शुरू हो गई है। सीरो सर्वे में प्रदेश के 14 जिलों में 90 प्रतिशत लोगों और 76 प्रतिशत बच्चों में एंटीबॉडीज मिली है।यानी हम हर्ड इम्युनिटी की तरफ बढ़ रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!