July 15, 2025
saman

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 अप्रैल 2022। क्षेत्र के गांव रिड़ी में एयरफोर्स के 22 वर्षीय जवान श्यामलाल दर्जी पुत्र कुनणमल दर्जी की ससम्मान अंत्येष्टि की गई। गांव में आज सुबह एयरफोर्स की गाड़ियां जवान के शव को लेकर पहुंची तो गांव में माहौल गमगीन हो गया। एयरफोर्स के जवानों ने ससम्मान श्यामलाल का अंतिम संस्कार करवाया। सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़ ने श्रद्धांजलि देते हुए परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण युवा भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। बता देवें श्याम लाल चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पर एयरक्राफ्ट मैन के पद पर कार्यरत था। वे मंगलवार को ही गांव से ड्यूटी के लिए रवाना हुए व कानपुर में ट्रेन दुर्घटना में उनकी मृत्यु होना बताया जा रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव रिड़ी में जवान का ससम्मान अंतिम संस्कार किया गया।

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की सभी प्रामाणिक व विश्वसनीय खबरों के लिए आज ही जुड़े श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ और अपडेट रहें सच्ची व निष्पक्ष खबर से।